• Home
  • News
  • Commendable initiative: Yogi government of UP came forward to help Bageshwar which is facing natural disaster! Relief material was sent, people expressed gratitude

सराहनीय पहलः प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे बागेश्वर की मदद के लिए आगे आई यूपी की योगी सरकार! भेजी राहत सामग्री, लोगों ने जताया आभार

  • Awaaz Desk
  • September 13, 2025
Commendable initiative: Yogi government of UP came forward to help Bageshwar which is facing natural disaster! Relief material was sent, people expressed gratitude

बागेश्वर। प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लिए यूपी सरकार ने मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने बागेश्वर जिले के आपदाग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए 6 ट्रक भरकर खाद्यान्न, राशन किट, तिरपाल और बाल्टी समेत अनेक आवश्यक सामग्री भिजवाई है। जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। बता दें कि बागेश्वर में अतिवृष्टि के कारण तहसील कपकोट के हड़बाढ़ क्षेत्र, दानपुर क्षेत्र, कनलगड़ घाटी में आपदा आयी थी। साथ ही जनपद के अन्य हिस्सों में भी कई जगहों में भारी बारिश से नुकसान हुआ था। इस विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न माध्यमों से प्रभावित गांवों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इधर दुदिला क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व राजस्व पुनिरीक्षक अजय शाह द्वारा दर्शानी पटवारी क्षेत्र में आपदा राहत किट वितरित किए। जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस राहत सामग्री के लिए आभार जताया है।


संबंधित आलेख: