• Home
  • News
  • Bihar: The high-speed Vande Bharat Express becomes a death trap! Four young men die in a train accident in Purnia district, turning joy into mourning.

बिहारः तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस बनी मौत की सवारी! पूर्णिया जिले में रेल हादसे में चार युवकों की मौत, मातम में बदलीं खुशियां

  • Awaaz Desk
  • October 03, 2025
Bihar: The high-speed Vande Bharat Express becomes a death trap! Four young men die in a train accident in Purnia district, turning joy into mourning.

पूर्णिया। बिहार से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां पूर्णिया में भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांचों लोग कसबा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने चार युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कटिहार जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आने से पांच लोग कट गए। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने का कोई मौका नहीं मिला। इसी दौरान पांच लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक पर पड़े मिले। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतीत हो रहा है कि पांचों युवक दुर्गापूजा का मेला देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है।


संबंधित आलेख: