• Home
  • News
  • Bihar: Tragic road accident in Kaimur! Scorpio collides with container, three dead, seven injured

बिहारः कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा! कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, तीन की मौत, सात घायल

  • Awaaz Desk
  • October 02, 2025
Bihar: Tragic road accident in Kaimur! Scorpio collides with container, three dead, seven injured

कैमूर। बिहार के कैमूर में एक बड़ी हादसा हुआ है, यहां एनएच-19 पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप सड़क हादसे महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को आननफानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों मृतकों की पहचान झारखंड निवासी मुस्लिम अंसारी, रोहतास निवासी मुन्ना अंसारी और रजिया खातून के रूप में हुई है। वहीं घायल सभी रोहतास के तिरकुलिया के रहने वाले हैं। यह सभी लोग किसी निजी कार्य से कैमूर की ओर जा रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे खड़ा कंटेनर बिना किसी चेतावनी संकेत के था। इससे यह भीषण हादसा हुआ। गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। 


संबंधित आलेख: