बिहारः सारण जिले के रामदास चक गांव में दर्दनाक त्रासदी! पानी में डूबने से एक ही परिवार की तीन मासूम बेटियों की मौत

छपरा। बिहार से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां छपरा में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मामला सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत रामदास चक गांव का है, जहां एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान 11 वर्षीय गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय मंतुरानी कुमारी और 7 वर्षीय सपना कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक चारों बहनें घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे नुमा तालाब के किनारे खेल रही थीं। खेल-खेल में चारों बहनें पानी में उतरीं और नहाने लगीं। इसी दौरान गहरे पानी में डुबकी लगाने की वजह से तीनों बहनें डूबने लगीं। छोटी बहन छाया कुमारी ने डर के मारे चीखना शुरू किया, जिसे सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और किसी तरह उसे समय रहते बाहर निकाल लिया। लेकिन जब तक बाकी तीनों बच्चियों को बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। पिता भुलेटन महतो और मां का रो-रोकर बुरा हाल था।