• Home
  • News
  • Tejashwi Yadav suffers a major setback! Senior RJD MLA Prakash Veer quits the party, saying he was insulted in the crowd.

तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका! आरजेडी के सीनियर विधायक प्रकाश वीर ने छोड़ी पार्टी, बोले- भीड़ में मेरा अपमान हुआ

  • Awaaz Desk
  • October 12, 2025
Tejashwi Yadav suffers a major setback! Senior RJD MLA Prakash Veer quits the party, saying he was insulted in the crowd.

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जहां सियासत गरमाई हुई है, वहीं राजनीतिक दलों में बगावती सुर भी उठने लगे हैं। इस बीच राजद को बड़ा झटका लगा है। नवादा से दो बार के विधायक प्रकाश वीर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान उन्हें नहीं बुलाया गया था। तभी से उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था। विधायक पद से इस्तीफा देने पर आरजेडी नेता प्रकाश वीर ने कहा कि मैंने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया है। वह (आरजेडी नेता तेजस्वी यादव) एक बार नवादा में यात्रा के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने हमें आमंत्रित नहीं किया, इसलिए हम नहीं गए। भीड़ में से किसी ने चिल्लाया कि तेजस्वी भैया, प्रकाश वीर को हटाओ, इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। अब आरजेडी में वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। प्रकाश वीर के जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि इसका फैसला क्षेत्र की जनता लेगी। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए कुछ भी करेंगे। इधर तेजस्वी यादव और लालू यादव नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर भी बात कर सकते हैं। लालू यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही है। 
 


संबंधित आलेख: