उत्तराखण्डः कुंभ मेले की तैयारियां! भीड़ नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रस्ताव तैयार

हरिद्वार। 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गयी हैं। इसी क्रम में भीड़ नियंत्रण और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत कुंभ में 300 बेड का एक जिला अस्पताल, आठ बेस अस्पताल और 11 छोटे अस्पताल बनेंगे। वहीं भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का प्रस्ताव भी बनाया गया है। कुंभ के लिए वर्तमान में 2834 बेड के 19 छोटे.बड़े अस्पताल उपलब्ध हैं। जरूरत इससे अधिक की है। लिहाजा 80 करोड़ के खर्च से 300 बेड का जिला अस्पताल व ड्रग वेयरहाउस प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा अस्थायी निर्माण के तहत 37.65 करोड़ की लागत से 50, 40 व 20 बेड के आठ बेस अस्पताल, चार से 10 बेड के 11 छोटे अस्पताल, नौ मेडिकल रिलीफ प्वाइंट और 322 चिकित्सकों (272 मेडिकल अफसर और 50 विशेषज्ञ चिकित्सक) का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं, कुंभ में भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा का भी विस्तृत प्रस्ताव बनाया गया है। कुंभ में 9592 पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। अभी राज्य के पास 14090 पुलिसकर्मी उपलब्ध हैं, जिनमें से 7045 की तैनाती कुंभ में की जाएगी। 2547 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। इसी प्रकार 268 इंटेलीजेंस, नौ कंपनी पीएसी की जरूरत होगी। जल पुलिस की 39 टीमें (20 कंपनी), अग्निशमन विभाग की 212, सीएपीएफ की 110 और बीडीएस की 13 टीमों की जरूरत होगी। अवस्थापना के लिहाज से देखें तो कुंभ में 36 पुलिस स्टेशन, 10 जीआरपी पुलिस स्टेशन और एक साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित होगा। 21 आउटपोस्ट, 36 फायर स्टेशन, 10 पुलिस लाइन, 32 सेक्टर बनाए जाएंगे। सचिव कुंभ मेला नितेश झा ने बताया कि केंद्र को जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें ये सभी जरूरतें भी शामिल की गई हैं। केंद्र से भी अतिरिक्त सुरक्षा मांगी गई है।