• Home
  • News
  • BJP's National Council meeting on 17th and 18th February in Delhi

 भाजपा की दिल्ली में 17 व 18 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक

  • Tapas Vishwas
  • February 14, 2024
BJP's National Council meeting on 17th and 18th February in Delhi

भाजपा की दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक 17 व 18 फरवरी को होगी। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत राज्य से 250 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।

यमुना कालोनी स्थित आवास में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। परिषद में तय रणनीति को सभी प्रदेश, बूथ लेवल तक अमलीजामा पहनाने का काम होगा। साथ ही प्रदेश से लेकर जिले, मंडल, बूथ एवं पन्ना इकाइयों तक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर जानकारी साझा की जाएगी। इस दो दिवसीय बैठक में पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और दूसरे दिन सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की बैठक होगी।कहा, केंद्र और राज्य में सरकारें शानदार काम रही हैं और इसे देखते हुए बैठक को लेकर पार्टी में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, देश विपक्षविहीन होता जा रहा है। यूपी में इंडिया गठबंधन समाप्त होने का है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का भाजपा में आना इसे पूरी तरह स्पष्ट करता है। माना जा रहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मार्गदर्शन मिलने के बाद प्रदेश संगठन लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर संभावित दावेदारों के नामों पर विचार करना शुरू कर देगा। इसके साथ ही पार्टी में टिकट के लिए खुलकर दावेदारी शुरू होने की संभावना है।


संबंधित आलेख: