• Home
  • News
  • Chirag Paswan's security increased! Now there will be Z category security cover, more than 30 commandos will be present around all the time.

बढ़ाई गई चिराग पासवान की सुरक्षा! अब जेड कैटेगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे, हर समय आसपास मौजूद रहेंगे 30 से अधिक कमांडो

  • Awaaz Desk
  • October 14, 2024
Chirag Paswan's security increased! Now there will be Z category security cover, more than 30 commandos will be present around all the time.

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। चिराग पासवान को पहले वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी। लेकिन अब चिराग पासवान को 30 से अधिक सीआरपीएफ के कमांडो सुरक्षा कवर प्रदान करेंगे। चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं। ऐसे में वह विशिष्ट व्यक्तियों की श्रेणी में आते हैं। उनकी हर 6 महीने पर सुरक्षा की समीक्षा भी होती है। चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर से सांसद हैं। जेड श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत 10 स्टैटिक गार्ड चिराग पासवान के घर पर मौजूद रहेंगे। वहीं 6 पीएसओ राउंड द क्लॉक चिराग पासवान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा आर्म्ड एस्कॉर्ट के 12 कमांडो 3 शिफ्ट में काम करेंगे। वॉचर्स शिफ्ट में भी दो कमांडो मौजूद रहेंगे। दरअसल, ये बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद किया गया है।

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 33 गार्ड
चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे। चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हालिया घटनाओं के आधार पर लिया गया है। Z कैटेगरी सुरक्षा में विशेष प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती होती है। यह सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है। हाल ही में चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। उनकी पार्टी और समर्थकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।


संबंधित आलेख: