• Home
  • News
  • Communal Violence: Tremendous tension in Bahraich, UP! Demolition and arson, FIR against main accused Salman and many unknown people

सांप्रदायिक हिंसाः यूपी के बहराइच में जबरदस्त तनाव! तोड़फोड़ और आगजनी, मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर

  • Awaaz Desk
  • October 14, 2024
Communal Violence: Tremendous tension in Bahraich, UP! Demolition and arson, FIR against main accused Salman and many unknown people

बहराइच। यूपी के बहराइच में सांप्रदायिक तनाव के बीच युवक की हत्या के बाद स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बता दें कि रविवार को सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बहराइच के कई हिस्सों में हिंसा हुई। इस बीच देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर किया किया। सूत्रों के अनुसार 20 से 25 लोगों के हिरासत में लेने की खबरें आ रही हैं। उधर दूसरी ओर पूजा कमेटी देर रात तक इस बात पर अड़ी रहीं कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो। आरोपियों को फांसी देने के नारे देर रात सड़कों पर गूंजते रहे। महराजगंज की घटना के विरोध में पूरे बहराइच जिले में बवाल बढ़ गया है। देर रात तक प्रदर्शन और जगह-जगह आगजनी होती रही। इस बीच पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर नजर आया। डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया। एक साथ पूरे जिले में विरोध शुरू होने पर आला अधिकारी भी सकते में नजर आए।गायघाट पर भी रविवार देर रात पूजा समितियों ने प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया। डीएम-एसपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। स्टीलगंज तालाब मार्केट के पास गाड़ी में आग लगा दी। अस्पताल चौराहे पर लगे बैनर गिराकर आग के हवाले कर दिया।


संबंधित आलेख: