• Home
  • News
  • Entrepreneurs' conference in Samalkha: Discussion on the problems of industries! CM Saini and Union Minister attended

समालखा में उद्यमी सम्मेलन: उद्योगों की समस्याओं पर मंथन! सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री ने की शिरकत

  • Tapas Vishwas
  • September 15, 2025
Entrepreneurs' conference in Samalkha: Discussion on the problems of industries! CM Saini and Union Minister attended

मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र समालखा में पहुंचे। यहां लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उद्यमी सम्मेलन में शिरकत की। इनके साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने शिरकत की। देशभर से ढाई हजार उद्यमी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।  संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि समालखा  के पट्टी कल्याणा गांव में स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में तीन दिवसीय सम्मेलन सोमवार को सम्पन्न होगा जिसमें उद्यमियों ने वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों और उद्योगों को चलाने में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की और इन्हें प्रस्ताव बनाकर दिया। 


संबंधित आलेख: