• Home
  • News
  • Faith: Kedarnath Temple doors will close tomorrow for the winter season! The palanquin is placed in the hall.

आस्थाः शीतकाल के लिए कल बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट! सभामंडप में विराजमान हुई डोली

  • Awaaz Desk
  • October 22, 2025
Faith: Kedarnath Temple doors will close tomorrow for the winter season! The palanquin is placed in the hall.

देहरादून। केदारनाथ मंदिर के कपाट कल गुरूवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जायेंगे। कल प्रातः काल 8ः30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होगी। इससे पहले आज बुधवार को केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी डोली को मंदिर के सभामंडप में विराजमान कर दिया गया है। मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया विशेष पूजाओं के साथ सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी। कपाट बंद होने के बाद बाबा की पंचमुखी डोली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत आज बुधवार को भंडारगृह से चल विग्रह पंचमुखी डोली को केदारसभा के पदाधिकारियों की अगुवाई में मंदिर में लाया गया। सभामंडप में डोली को विराजमान करने के बाद यहां विशेष पूजाएं हुईं। इस दौरान केदारसभा के अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी, केदारसभा के मंत्री पंडित अंकित प्रसाद सेमवाल, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, पुजारी बागेश लिंग, आचार्य संजय तिवारी और अखिलेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। डीएम प्रतीक जैन ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।


संबंधित आलेख: