उत्तराखण्डः बागेश्वर के युवाओं की पहल से बदली मनकोट गांव की तस्वीर! फूलों की खेती से खिलखिलाए चेहरे

बागेश्वर। कहते हैं मेहनत और लगन से किया गया काम सफलता दिलाने के साथ-साथ प्रेरित भी करता है। कुछ ही ऐसा ही कर दिखाया बागेश्वर के मनकोट गांव के युवाओं ने। यहां के किसान राजेश चौबे ने फूलों की खेती को आजीविका का साधन बनाकर गांव की तस्वीर बदल दी है। विशेषकर दीपावली के अवसर पर उनकी गेंदा फूल की खेती की बड़ी मांग रहती है, जिससे उन्हें हर वर्ष अच्छी आय प्राप्त होती है। इस कार्य में उनके भाई भगत चौबे और मनोज चौबे भी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। राजेश चौबे की यह पहल न केवल उनके परिवार के लिए लाभदायक रही है, बल्कि उन्होंने गांव के 3-4 अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा है। साथ ही बागवानी से एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहे हैं। दीपावली जैसे त्योहारों पर उनकी मेहनत से खिले फूल केवल सजावट नहीं करते, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने और गांव की खुशहाली बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।