बिहार चुनाव में महागठबंधन को बड़ा झटका, आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, वोटिंग से पहले मोहनीया सीट बिना लड़े ही गंवाने की नौबत

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन तो बड़ा झटका लगा है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने वोटिंग से पहले ही कैमूर जिले की मोहनीया विधानसभा सीट गवां दी है। मोहनीया सीट की आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने 2020 के चुनाव में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला का मायका दिखाया था और 2025 के चुनाव में बिहार का निवासी दिखाई हैं जिसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत किया था। जहां आज उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया। आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें आज स्क्रूटनी के लिए बुलाया गया था। अधिकारी लिखकर पहले से रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि आपका नामांकन रद्द किया जाता है। आप चाहें तो कोर्ट जा सकती हैं। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी दलील सुनने को तैयार नहीं हैं। आरजेडी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली से अधिकारियों पर प्रेशर है। आरओ और सीओ पर लगातार प्रेशर बनाया जा रहा था। सीओ और आरओ ने कहा कि हम मजूबर हैं..अधिकारियों को डीएम का भी लगातार फोन आ रहा था। बंद कमरे में आरओ ने कहा कि मैं मजबूर हूं। मैं कुछ नहीं कर सकता। फिर आरओ का क्या मतलब है...श्वेता सुमन ने बीजेपी और बिहार सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन ने कहा है कि चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ वह कोर्ट जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी उम्मीदवार संगीता के नामांकन में गड़बड़ी है। इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।