• Home
  • News
  • Uttarakhand: Darkness hidden in the light of diyas! A fire in Pithoragarh robbed a family of their happiness, bringing a mountain of sorrow before the wedding.

उत्तराखण्डः दीयों की रोशनी में छिपा अंधेरा! पिथौरागढ़ में अग्निकांड ने छीन ली परिवार की खुशियां, शादी से पहले टूटा दुखों का पहाड़

  • Awaaz Desk
  • October 22, 2025
Uttarakhand: Darkness hidden in the light of diyas! A fire in Pithoragarh robbed a family of their happiness, bringing a mountain of sorrow before the wedding.

पिथौरागढ़। दिवाली की आतिशबाजी के बीच पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां बल्याऊं में दो मंजिला मकान में आग लगने से एक परिवार की जिंदगी भर की कमाई जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील के दूरस्थ बल्याऊं गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई थी। यहां भूपाल सिंह मेहरा और डीगर सिंह मेहरा के मकान के रख रखाव के लिए पिछले 35 साल से गांव का ही हयात सिंह मेहरा पुत्र हिम्मत सिंह मेहरा अपनी पत्नी हेमा देवी और पुत्री रेनू मेहरा के साथ रह रहे थे।  बताया जा रहा है कि दीये जलाने के लिए उनका पूरा परिवार उस वक्त नीचे अपने मकान में गए हुए थे। तभी आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही समय में पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इस अग्निकाण्ड में घर के रखे जेवरात भी जल गए। जानकारी के मुताबिक अगले महीने बेटी की शादी होनी थी, ऐसे में परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासनिक टीम ने नुकसान का आंकलन किया। इधर अग्निकाण्ड की इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। 


संबंधित आलेख: