• Home
  • News
  • Faith: The date for closing the doors of Madmaheshwar and Tungnath Dham has been fixed.

आस्थाः मदमहेश्वर व तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द होने की तिथि तय

  • Awaaz Desk
  • October 02, 2025
Faith: The date for closing the doors of Madmaheshwar and Tungnath Dham has been fixed.

रुद्रप्रयाग। विजयदशमी के पावन पर्व पर द्वितीय व तृतीय केदार नाम से विश्व विख्यात मदमहेश्वर व तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द होने की तिथि तय हो गई है। पंचाग गणना के अनुसार द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट 18 नवम्बर व तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बन्द होंगे। कपाट बंद होने के बाद भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पड़ावो पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए 21 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी। वहीं दूसरी ओर तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली कपाट बंद होने के बाद विभिन्न पड़ावों पर भक्तों का आशीर्वाद देते हुए 8 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कुमठ में विराजमान हो जाएगी। अब 6 माह बाबा अपने शीतकालीन गद्दी स्थल पर ही भक्तों का दर्शन देंगे।


संबंधित आलेख: