• Home
  • News
  • Good News: India's first Namo Bharat Rapid Rail launched! Prime Minister Modi shows green flag, name of Bhuj-Ahmedabad Vande Metro changed

गुड न्यूजः भारत की पहली नमो भारत रैपिड रेल लांच! प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झण्डी, बदला गया भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम

  • Awaaz Desk
  • September 16, 2024
Good News: India's first Namo Bharat Rapid Rail launched! Prime Minister Modi shows green flag, name of Bhuj-Ahmedabad Vande Metro changed

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार 16 सितंबर को भारत की पहली नमो भारत रैपिड रेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही रेलवे ने भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया। पीएम मोदी ने पहली नमो भारत रैपिड रेल के अलावा एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे, आगरा कैंट-बनारस, दुर्ग-विशाखापट्टनम, पुणे-हुबली रूट शामिल हैं। इसके अलावा 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन भी आज वाराणसी से दिल्ली के बीच शुरू हुई। वंदे मेट्रो यानी नमो भारत रैपिड रेल को अहमदाबाद और भुज के बीच ऑपरेट किया जाएगा। 360 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 5 घंटे और 45 मिनट में पूरा कर लेगी। ट्रेन कुल 9 स्टेशनों पर रुकेगी। भुज से यह ट्रेन सुबह 5बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएगी। ट्रेन संख्या 20673 कोल्हापुर-वंदे भारत एक्सप्रेस 19 सितंबर 2024 से सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन कोल्हापुर से सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और उसी दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।


संबंधित आलेख: