कल 3 अक्टूबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री शाह! रोहतक में करेंगे देश के सबसे बड़े डेयरी संयंत्र का शुभारंभ, सहकारिता क्षेत्र को देंगे नई सौगातें

चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 3 अक्तूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा रोहतक और कुरुक्षेत्र में रहेगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सहकारिता को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक आईएमटी में साबर डेयरी के नवनिर्मित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर 325 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा साबर डेयरी प्लांट में स्थापित की गई मशीनों का शुभारंभ किया जाएगा। संयंत्र के शुरू होने से लगभग एक हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। साबर डेयरी द्वारा रोहतक में निर्मित भारत का सबसे बड़ा दही, छाछ व योगर्ट उत्पादन संयंत्र है। संयंत्र की 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन दही उत्पादन क्षमता, 3 लाख लीटर प्रतिदिन छाछ उत्पादन क्षमता, 10 लाख लीटर प्रतिदिन योगर्ट उत्पादन क्षमता तथा 10 मीट्रिक टन प्रतिदिन मिठाई उत्पादन क्षमता है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में 2200 कारीगरों को टूल किट भी वितरित करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तहत केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा स्वदेशी से स्वावलंबन थीम के तहत आयोजित खादी कार्यक्रम महोत्सव में आधुनिक मशीनों, टूल किट एवं पीएमईजीपी की 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी का वितरण भी करेंगे। वहीं गृहमंत्री द्वारा पीएमईजीपी इकाइयों, केंद्रीय पूनी संयंत्र एवं खादी ग्रामोद्योग भवनों का उद्घाटन भी किया जाएगा। श्री शाह कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं गृहमंत्री शाह कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह महत्वपूर्ण प्रदर्शनी 5 दिनों तक चलेगी, जिसमें अधिवक्ता, छात्र, अभिभावक और आम नागरिक शामिल होकर आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए बदलावों को समझ सके।