• Home
  • News
  • Horrible accident: Truck and van collide fiercely! Five people die, mourning prevails

भीषण हादसाः ट्रक और वैन की जबरदस्त भिड़ंत! पांच लोगों की मौत, पसरा मातम

  • Awaaz Desk
  • April 05, 2025
Horrible accident: Truck and van collide fiercely! Five people die, mourning prevails

नई दिल्ली। कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां कलबुर्गी में नेलोगी क्रॉस के पास एक वैन खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। सभी मृतक बागलकोट जिले के निवासी थे। घायलों को कलबुर्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु ने घटना की जांच की तथा नेलोगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक घटना कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के पास शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई जिसमें एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवासुलु पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले जांच की। पुलिस ने नेलोगी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक मैक्सीकैब (टीटी) खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम वाजिद, महबूबी, प्रियंका और महबूब हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायलों को इलाज के लिए कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मृतक मूल रूप से बागलकोट जिले के रहने वाले हैं। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब वे कलबुर्गी में ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह जा रहे थे।


संबंधित आलेख: