उत्तराखण्डः हरिद्वार में अवैध मजार पर बुलडोजर एक्शन! भारी पुलिस बल रहा तैनात

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को प्रशासनिक टीम ने हरिद्वार के सराय क्षेत्र में स्थित हरिलोक कॉलोनी में एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होते ही बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की टीम ने मजार को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में अभी तक 10 से अधिक अवैध अतिक्रमणों को तोड़ा जा चुका है। अभी भी कई धार्मिक स्थल बाकी हैं जिन पर कार्रवाई की जा सकती है।