• Home
  • News
  • Ram Navami: A wave of faith surged in Ayodhya! Everyone was mesmerized seeing the wonderful sight of Ramlala being 'Surya Tilak'

रामनवमीः अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब! रामलला का हुआ ‘सूर्य तिलक’ अद्भुत नजारा देख मंत्रमुग्ध हुआ हर कोई

  • Awaaz Desk
  • April 06, 2025
Ram Navami: A wave of faith surged in Ayodhya! Everyone was mesmerized seeing the wonderful sight of Ramlala being 'Surya Tilak'

अयोध्या। रामनवमी के मौके पर आज रविवार को अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ आया। इस दौरान राम मंदिर में भगवान राम का सूर्यतिलक हुआ। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त पहुंचे। इतना ही नहीं आने वाले श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिये सरयू के पावन जल की फुहारों की बारिश कराई गई। हर राम नवमी पर अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सूर्य की किरणें डालने के लिए लेंस और दर्पणों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है और इसे राम लला के माथे पर सूर्य तिलक के तौर पर लगाया जाता है। अब इसको आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे शीशे पर सूर्य की किरणें गिरीं। यहां से रिफलेक्ट होकर पीतल के पाइप में पहुंची। पाइप में लगे शीशे से टकराकर किरणें 90 डिग्री एंगल में बदल गई। वर्टिकल पीतल के पाइप में लगे तीन लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे शीशे से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का एंगल बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।


संबंधित आलेख: