• Home
  • News
  • Housing Board clerk arrested taking bribe! Deal was fixed for 15 thousand, caught in ACB trap

हाउसिंग बोर्ड का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार! 15 हजार में तय हुआ था सौदा,एसीबी के ट्रैप में फंसा

  • Tapas Vishwas
  • September 11, 2025
Housing Board clerk arrested taking bribe! Deal was fixed for 15 thousand, caught in ACB trap

सोनीपत। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को सोनीपत हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में तैनात क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी ने ओमेक्स सिटी स्थित फ्लैट का स्थानांतरण करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। 

भिवानी के गांव कालूवास निवासी अमित ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उन्होंने करीब एक वर्ष पहले ओमेक्स सिटी सोनीपत में एग्रीमेंट के आधार पर बीपीएल फ्लैट खरीदा था। फ्लैट को अपने नाम स्थानांतरण करवाने के लिए उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में फाइल लगाई थी। इस दौरान उन्हें कार्यालय में कार्यरत क्लर्क विकास मिला था। एसीबी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी विकास ने फ्लैट स्थानांतरण करने के लिए उनसे 10 हजार रुपये नकद और काम पूरा होने के बाद अतिरिक्त 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। अमित ने इसकी शिकायत एसीबी टीम को दी। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को अमित को 10 हजार रुपये रिश्वत की रकम देकर क्लर्क के पास भेजा। जब कार्यालय परिसर में ही आरोपी विकास ने रिश्वत की राशि ली तो टीम ने दबिश देकर उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की क्लर्क विकास महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसमें अन्य कर्मचारी या अधिकारी संलिप्त तो नहीं है।


संबंधित आलेख: