• Home
  • News
  • Nainital: National Educational Day celebrated in DSB campus

नैनीताल:डीएसबी परिसर में मनाया गया नेशनल एजुकेशनल डे

  • Kanchan Verma
  • November 12, 2021
Nainital: National Educational Day celebrated in DSB campus

कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर तथा एस आर आई सी सी के संयुक्त तत्वाधान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नेशनल एजुकेशन डे को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजय पंत डायरेक्टर डीआईसी द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर व्याख्यान दिया गया तथा उनके द्वारा नई शिक्षा नीति को बड़े ही सरल शब्दों में परिभाषित किया गया। इस कार्यशाला में प्रोफेसर एस सी सती जी ने विद्यार्थियों से शिक्षा के प्रति अपने लगाव को कम नहीं होने देने की बात पर जोर दिया। के यू आईआईसी निदेशक डॉ सुषमा टम्टा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व, नेशनल एजुकेशन डे के विषय में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। एस आर आई सी सी निदेशक प्रोफेसर ललित तिवारी जी द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। प्रोफेसर तिवारी जी ने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है और प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त करनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में डॉ नीलू लोधियाल कोऑर्डिनेटर के यू आईआईसी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर नीता बोरा, प्रोफेसर पीएस बिष्ट, प्रोफेसर चंद्रकला रावत, प्रोफेसर ज्योति जोशी, प्रोफेसर गिरीशरंजन तिवारी, प्रो डॉ  लज्जा भट्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ हिमांशु लोहानी डॉ.छवि आर्य, डॉ महेश आर्य, डॉ हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पांडे, डॉ नंदन सिंह बिष्ट ,अनुभव मेहरा इत्यादि उपस्थित रहे ।प्रोफेसर एल एस लोधियाल द्वारा पौधों का वितरण किया गया, डॉ गीता तिवारी द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र व पौधे देकर उनका स्वागत किया गया।  डॉ किरण  बर्गली,डॉ. कुबेर गिनती ,डॉ विजेंद्र ,डॉ गिरीश, डॉ पीके मिश्रा डॉ. पेनी जोशी, डॉ. संतोष, डॉ आशीष तिवारी, डॉ रुचि, प्रोफेसर लता पांडे ,प्रोफ़ेसर संजय टम्टा, डॉ हरी प्रिया, सौम्या, अग्निहोत्री, प्रीति, डोभाल, वसुंधरा लोधियाल गीतांजलि उपाध्याय, कृतिका दुर्गापाल ,अंजलि , अमरेंद्र ,दिशा उप्रेती, इंदर , फलक, रिया, नेहा चोपड़ा इत्यादि उपस्थित रहे।


संबंधित आलेख: