• Home
  • News
  • Bihar: Union Minister Chirag Paswan receives death threat! FIR filed in Patna's Cyber Crime Police Station

बिहारः केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी! पटना के साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुई एफआईआर

  • Awaaz Desk
  • July 12, 2025
Bihar: Union Minister Chirag Paswan receives death threat! FIR filed in Patna's Cyber Crime Police Station

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत दी है। ये धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोजपा (R) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने साइबर थाना पटना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस प्रशासन से इस मामले में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भट्ट ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि आज सोशल मिडिया के माध्यम से टाइगर मेराज इदिसी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक यूट्यूबर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है, जो अपराधिक प्रवृति और गैरकानूनी कृत्यों मे संलिप्तता को दर्शाता है। कृपया मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर संदिग्ध अपराधी तो गिरफ्तार किया जाए। पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना नीतीश चन्द्र धारिया ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 9 बजे एक मामला सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पटना साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।  


संबंधित आलेख: