उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी! 19 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर की बैठक, पंचायत चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

रुद्रपुर। आगामी 19 जुलाई को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में गढ़वाल कमिश्नर, कुमाऊं कमिश्नर के साथ ही जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। उन्होंने चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। कहा कि पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मनाने का प्रयास जारी है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर विश्वास जताते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख भाजपा के ही बनेंगे।