दशहरे पर बारिश का खलल! उत्तराखण्ड, बिहार समेत कई राज्यों में रावण दहन की तैयारियों पर फिरा पानी

नई दिल्ली/पटना/देहरादून। देशभर में आज दशहरे का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दौरान जहां लोग रावण दहन की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं देशभर में कई जगहों पर हो रही बारिश से रावण दहन को लेकर लोगों का उत्साह फीका पड़ता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि दशहरे के दिन देर शाम देशभर में रावण सहित कई पुतले दहन किए जाते हैं, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन आज अधिकांश जगहों पर बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों का उत्साह फीका नजर आ रहा है। उत्तराखण्ड, बिहार समेत कई जगहों पर बारिश का दौर जारी है। इस बीच बिहार के पटना में बारिश की वजह से सभी पुतले इस कदर गल गए कि रावण का सिर जलने से पहले ही टूटकर लटक गया। बारिश ने रावण दहन देखने पहुंचे लोगों के उत्साह पर भी पानी फेर दिया। बारिश से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बता दें कि विजया दशमी के मौके पर गांधी मैदान में बड़े स्तर पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ऐसे में बारिश के कारण सबकुछ चौपट हो चुका है। रावण दहन कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार आने वाले थे। बारिश की वजह से यह कार्यक्रम अब थोड़ा विलंब से होगा। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार सरकार को अलर्ट भेजा है। बिहार में अगले 4 से 5 दिन तक मानसून पूरी तरीके से सक्रिय रहेगा। पूरे प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों में मध्यम से लेकर जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है।