रुद्रपुरः त्योहारी सीजन में अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला! जिलाधिकारी ने स्वच्छता के दिए निर्देश, चलेगा स्वच्छता सुरक्षा अभियान
रुद्रपुर। जिले के डीएम उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली त्योहार के सम्बन्ध में बैठक कर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश नगर निकायों को दिये। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक ‘स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली’ के शुभ अवसर पर स्वच्छता सुरक्षा अभियान चलाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शौचालयों को उपयोगी बनाये रखने के लिए विशेष अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि जिस विभाग के स्वामित्व में शौचालय है वह विभाग उन सभी शौचालयों की साफ-सफाई करते हुए उनके संचालन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी विद्यालयों में छात्रों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाये। उन्होंने नगर निकायों में सफाई अभियान के साथ ही सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में सफाई, अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाने, मार्गों में प्रकाश व्यवस्था ठीक करने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में जहां दिन में भीड़ अधिक होती है उन स्थानों पर रात्रि के समय सफाई कराने तथा पर्यावरण मित्रों को मास्क, ग्लब्स व बूट इत्यादि वितरित करने के निर्देश दिए।