• Home
  • News
  • Today is the birth anniversary of iron man Sardar Vallabhbhai Patel! Prime Minister Modi reached the Statue of Unity, took the salute of the National Unity Day Parade

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज! स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की ली सलामी

  • Awaaz Desk
  • October 31, 2024
Today is the birth anniversary of iron man Sardar Vallabhbhai Patel! Prime Minister Modi reached the Statue of Unity, took the salute of the National Unity Day Parade

नई दिल्ली। आज देशभर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी भी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई।  बता दें कि देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों को भारत में विलय का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है। यही वजह है कि उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर सैन्य परेड का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं। साथ ही सशस्त्र बल वीरता दर्शाने वाले कई प्रदर्शन भी करेंगे। पीएमओ कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज फ्लाईपास्ट कर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।  इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। परेड के दौरान एनएसजी कमांडोज ने दल ने मार्च किया। साथ ही बीएसएफ और सीआरपीएफ के दलों ने वीरता दर्शाने वाले प्रदर्शन किए। स्कूली छात्रों के एक दल ने बैंड प्रस्तुति दी।  सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करके लिखा, 'भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।'


संबंधित आलेख: