यूएस नगर ब्रेकिंगः प्रधान का भाई निकला चरस तस्कर! पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहाड़ से लेकर आता था माल
रुद्रपुर। गदरपुर थाना पुलिस ने 1 किलो चरस के साथ ग्राम प्रधान के भाई को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें टीम ने गदरपुर के धीमरखेड़ा के ग्राम प्रधान के भाई इकरार पुत्र अबरार को 1 किलो 16 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इकरार द्वारा पहाड़ी क्षेत्र से चरस लाकर तराई क्षेत्र में सप्लाई करने का काम किया जाता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए झगड़पुरी के पास से चरस तस्कर स्कूटी सवार इकरार को गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,00000 से अधिक बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत काम किया जा रहा है। जिसमें पिछले दो माह में 250 से अधिक एनडीपीएस और अवैध शराब का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में 3 करोड़ से अधिक कीमत की नशे की सामग्री बरामद की है।