उत्तराखण्डः एसटीएफ और पंतनगर पुलिस की बड़ी सफलता! आठ लाख रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड एसटीएफ और पंतनगर पुलिस को नशा तस्करों को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता मिली है। टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक नशे का सौदागर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर छत्तीसगढ़ से टैक्सी के वाहन से गांजा लेकर आ रहा था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना पन्तनगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मटकोटा महादेव मंदिर के पास चैकिंग अभियान चलाया। इसी बीच वाहन टीयूवी 300 को रोका। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 37 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। एसपी सिटी ने बताया कि गांजा ऐसी जगह पर रख कर लाया जा रहा था ताकि किसी को शक न हो। गांजा वाहन के पिछले हिस्से में जहां नंबर प्लेट लगाई जाती है, वहां पर जगह बना कर लाया जा रहा था। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल पुत्र छोटे लाल निवासी वार्ड दो आजादनगर ट्राजिट कैम्प बताया। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 8 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। वाहन को सीज कर दिया गया। तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह गांजे को छत्तीसगढ राज्य के जगदलपुर से ला रहा था।