उत्तराखण्डः पेयजल निगम कर्मचारी यूनियन का आंदोलन जारी! सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
देहरादून। उत्तराखंड पेयजल निगम में कार्यरत नियमित फील्ड कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे फील्ड कर्मचारियों ने प्रशासन से सकारात्मक पहल की उम्मीद जाहिर की है। बता दें कि विगत वर्ष भी पेयजल कर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश था और उन्होंने 45 दिनों तक पेयजल निगम मुख्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था इसके बावजूद आज भी समस्या बनी हुई है। वहीं जल निगम संस्थान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष आनंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक वर्ष के बाद भी समाधान न किए जाने के कारण इस बात फिर से कार्मिकों द्वारा पेयजल निगम मुख्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के मध्य में एक बार प्रबंध निदेशक एवं तीन बार मुख्य अभियंता से इस बाबत बात भी हुई कि सेवा। विनियमावली में संशोधन का प्रकरण मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत किया गया है। परंतु 10 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उक्त पत्रावली पर हस्ताक्षर न हो पाने की सूचना संगठन प्रतिनिधियों को दी जा रही है।