• Home
  • News
  • Uttarakhand: Grand start of Kho-Kho competition in Rudrapur! Players did march past with PAC band, players from many states arrived

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आगाज! पीएसी बैंड के साथ खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट, कई राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे

  • Awaaz Desk
  • September 05, 2024
Uttarakhand: Grand start of Kho-Kho competition in Rudrapur! Players did march past with PAC band, players from many states arrived

रुद्रपुर। रुद्रपुर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 32वें नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसमे जिले के डीएम एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति उदयराज सिंह ने खेल ध्वज फहराकर व खेल मशाल प्रज्जवलित कर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने पीएसी के बैंड के साथ नवोदय विद्यालयों के विभिन्न सम्भागों से आये खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। नवोदय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में पूरे देश के विद्यालयों के 08 सम्भाग लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, पटना, पुणे व शिलांग सम्भागों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। डीएम ने जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी संभागों से आये खिलाड़ियों को बधाई दी और खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से खेल के मैदान में प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि खेलों से टीम भावना जागृत होती है और इच्छा शक्ति भी बढ़ती है जिससे जीवन में दृढ़ता आती है। उन्होने कहा कि नवोदय विद्यालयों के पूरे देश के बच्चे खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है जिससे बच्चे विभिन्न प्रांतो के वैचारिक, सैद्धांतिक के साथ ही विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है, जो विविधता में एकता के चरितार्थ का परिचायक है व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय के आठ सम्भागों के 576 छात्र-छात्राएं 14, 17 व 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग कर रहे है। 


संबंधित आलेख: