• Home
  • News
  • Uttarakhand: Major accident in Mussoorie! A family was traveling to Delhi for a wedding when their car suddenly lost balance and fell into a ditch, injuring five people.

उत्तराखण्डः मसूरी में बड़ा हादसा! शादी समारोह के लिए दिल्ली जा रहा था परिवार, अचानक असंतुलित होकर खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल

  • Awaaz Desk
  • October 03, 2025
Uttarakhand: Major accident in Mussoorie! A family was traveling to Delhi for a wedding when their car suddenly lost balance and fell into a ditch, injuring five people.

मसूरी। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, ताजा घटनाक्रम मसूरी से सामने आया है, यहां देर रात देहरादून की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पानी वाले बैंड के पास लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल कर तत्काल दून अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार सभी यात्री मसूरी से एक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे। मसूरी पुलिस ने बताया कार में फरीद अकरम, रतन गौड़, ओमप्रकाश जनार्दन, मुकेश गौड़, देशराज थे। मौके पर मौजूद पुलिस और राहत दल ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिरी, जिसके कारण ये हादसा हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की सूचना सभी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।


संबंधित आलेख: