• Home
  • News
  • Uttarakhand: Religious and administrative activity intensifies in Haridwar! A historic meeting will be held tomorrow on the banks of the Ganges, chaired by Chief Minister Dhami.

उत्तराखण्डः हरिद्वार में धार्मिक और प्रशासनिक हलचल तेज! सीएम धामी की अध्यक्षता में कल गंगा तट पर होगी ऐतिहासिक बैठक

  • Awaaz Desk
  • November 27, 2025
Uttarakhand: Religious and administrative activity intensifies in Haridwar! A historic meeting will be held tomorrow on the banks of the Ganges, chaired by Chief Minister Dhami.

हरिद्वार। अर्ध कुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मेले की तैयारियों को लेकर कल शुक्रवार को हरिद्वार में बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे और सभी अखाड़ों के साधु-संतों के साथ चर्चा करेंगे। बैठक को लेकर डाम कोठी के पास गंगा घाट पर तैयारी की जा रही है। मेला प्रशासन ने सभी अखाड़ों के साधु-संतों को बैठक के लिए निमंत्रण भेज दिया है। बैठक में 2027 के अर्द्धकुंभ मेले को पूर्ण कुंभ मेले के रूप में आयोजित करने को लेकर भी विधिवत घोषणा हो सकती है। अर्ध कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री की अखाड़ों के साधु संतों के साथ पहली बैठक होगी। बैठक के लिए गंगा घाट को चुना गया है। ओम पुल के पास बड़ा पंडाल लगाया गया है। अर्ध कुंभ 2027 के बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। आसपास घाट की साज सजावट भी की जा रही है। आज कुंभ मेलाधिकारी सोनिका ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों जायजा लिया। उन्होंने बताया बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साधु संतों के साथ बैठक करेंगे। सभी तेरह अखाड़ों के साधु संतों को निमंत्रण भेजा गया है। मुख्यमंत्री के अलावा बैठक में जनप्रतिनिधि और अन्य कई विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में कुंभ मेले को लेकर चर्चा की जाएगी।


संबंधित आलेख: