उत्तराखण्डः समाजसेवी गोनिया को मिले मुख्यमंत्री पुरस्कार! केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने सीएम धामी को लिखा पत्र, समाजहित में किए जा रहे कार्यों को सराहा

नैनीताल। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समाजसेवी हेमंत गोनिया को मुख्यमंत्री पुरस्कार देने की संस्तुति की है। पत्र में केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने कहा कि समाजसेवी हेमंत गोनिया द्वारा लगातार समाज हित में कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि लाकडाउन के दौरान समाजसेवी गोनिया और उनकी टीम ने नैनीताल जिले मंे ऐतिहासिक कार्य किए हैं। कहा कि लाकडाउन के दौरान गोनिया और उनकी टीम ने सभी थाने-चौकियों, गली-मोहल्ले, गांवों, सरकारी दफ्तरों, सरकारी विद्यालयों को सैनिटाइज करवाया गया। कहा कि इनके द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया का फॉगिंग छिड़काव और लोगों में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जाता है। कहा कि समाजसेवी गोनिया लगातार जरूरतमंदों की मदद करते हैं। कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही इनके द्वारा विद्यालयों में जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है और अज्ञात शवों का दाह संस्कार भी किया जाता है। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने समाजसेवी गोनिया के कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनके द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पुरस्कार दिया जाना चाहिए। बता दें कि इससे पूर्व हल्द्वानी मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला, विधायक सुमित हृदयेश, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और व्यापार मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली भी समाजसेवी गोनिया को सम्मानित करने के लिए सीएम को पत्र लिख चुके हैं।