• Home
  • News
  • Uttarakhand: Toshi, the first village of Kedarghati to be connected with traffic! Road will reach the village within a month

उत्तराखण्डः यातायात से जुड़ेगा केदारघाटी का पहला गांव तोषी! एक माह के भीतर गांव तक पहुंचेगी सड़क

  • Awaaz Desk
  • April 13, 2025
Uttarakhand: Toshi, the first village of Kedarghati to be connected with traffic! Road will reach the village within a month

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी का प्रथम गांव तोषी आजादी के बाद पहली बार यातायात से जुड़ने जा रहा है। राज्य योजना के अन्तर्गत त्रियुगीनारायण-तोषी सात किमी मोटरमार्ग निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मोटरमार्ग के प्रथम चरण का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, एक माह के अन्तर्गत मोटरमार्ग के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है। तोषी गांव के पहली बार यातायात से जुड़ने से ग्रामीणां में भारी उत्साह बना हुआ है। यातायात से जुड़ने के बाद गांव मे पर्यटन गतिविधियां के साथ स्थानीय उत्पादों को बढावा मिलने के साथ ही तोषी गांव से हिमालयी भूभाग में जाने वाले पैदल ट्रैकों को भी पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान मिलेगी। केदारघाटी के 45 परिवारों व 220 जनसंख्या वाले प्रथम गांव तोषी को यातायात से जोड़ने के लिए राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत त्रियुगीनारायण-तोषी सात किमी मोटरमार्ग के प्रथम चरण का निर्माण कार्य विगत 6 माह पूर्व शुरू किया गया था। इन दिनों निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मोटरमार्ग के तोषी गांव के निकट पहुंचने से ग्रामीणो में भारी उत्साह बना हुआ है।


संबंधित आलेख: