उत्तराखण्डः किच्छा में चौकीदार हत्याकाण्ड का खुलासा! बेटे का दोस्त ही निकला हत्यारा, मामूली बात पर दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में चौकीदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार को मीरा देवी पत्नी चरण सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि चरन सिंह पुत्र सोहन लाल विगत 3 माह से पालेज की चौकीदारी का कार्य कर रहे थे। वहां पर दामाद धर्मेन्द्र, पुत्र धर्मवीर निवासी ऑवला जिला बरेली भी काम करते थे। 19 अक्टूबर 24 को लगभग 8ः30 बजे दामाद धर्मेन्द्र जब लक्ष्मीपुर पराग फार्म पालेज में पहुंचे तो पालेज के झोपड़ी के पास खून देखा और उसके बाद अपने ससुर चरन सिंह की खोजबीन की। पालेज की झोपड़ी के कुछ दूरी पर पति चरन सिंह का शव दिखाई दिया। किसी आज्ञात व्यक्ति ने पति की हत्याकर दी। एसएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाई गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गए। मृतक का बेटा सूरज कुमार और उसका दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी सहदौरा थाना सितारगंज दोनों पालेज पर आये। एसएसपी ने बताया कि अधिक दारु पीने के बाद तीनों लोग सोने के लिए मचान पर चढ़ गये। मृतक के बेटे के पास अभियुक्त धर्मेन्द्र का मोबाईल फोन था जो कि काफी महंगा था। आरोपी अपना मोबाईल फोन मृतक के बेटे सूरज से मांगने लगा तो मोबाईल फोन को लेकर सूरज और धर्मेन्द्र के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद मृतक चरण सिंह ने अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर अभियुक्त धर्मेन्द्र को डांटा और उसकी पिटाई भी कर दी। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र पालेज की झाड़ियों के बीच में छिप गया। जब कुछ देर बाद सूरज अपनी बाईक से घर गया था। धर्मेन्द्र को मृतक के डांटने तथा मोबाईल फोन को लेकर काफी गुस्सा था और वह बदला लेने की नियत से सूरज के घर जाने के बाद चरण सिंह को पालेज के पास बनी झोपड़ी के बाहर सब्बल से सिर में लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव को झोपड़ी के पास से खींचकर पालेज के अन्दर छिपा दिया। ताकि मृतक को किसी जंगली जानवर ने मार दिया हो, ऐसा लगे। कपड़े और सब्बल को घर के पीछे झाडियों में छुपा दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल, खून, आलूदा और कपड़े भी बरामद कर लिए गए।