• Home
  • News
  • A heart wrenching incident in Patna! Dead bodies of brother and sister found in a car parked for several days, family members suspect murder

पटना में दिल दहला देने वाली वारदात! कई दिनों से खड़ी कार से मिला भाई-बहन का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

  • Awaaz Desk
  • August 16, 2025
 A heart wrenching incident in Patna! Dead bodies of brother and sister found in a car parked for several days, family members suspect murder

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां शुक्रवार देर शाम भाई बहन का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में एक कार के अंदर से इन दोनों बच्चों के डेड बॉडी मिले हैं। गाड़ी काफी दिनों से वहां खड़ी थी। घटना के बाद पटना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बहुत कुछ अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृत बच्चों के पिता का आरोप है कि दोनों बच्चे शुक्रवार को एक शिक्षिका के घर पढ़ने गए थे। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं आए तो शिक्षिका से पूछताछ फोन पर की गई। शिक्षिका ने बताया कि बच्चे घर जा चुके हैं। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका होने के बाद पटना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिजनों को शिक्षिका पर शक है कि उसने मार दिया है। दूसरी ओर बच्चों के शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं। हालांकि मर्डर है या फिर गाड़ी में बंद होने की वजह से दम घुटने कारण मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। दोनों बच्चों का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले को लेकर पटना के एएसपी मोहम्मद हबीबुल्लाह ने कहा कि गाड़ी की बीच वाली सीट पर दो बच्चों का शव मिला है। इनकी उम्र 5 से 10 साल के बीच है। बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे। वापस नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान गाड़ी में बॉडी मिली। मृत्यु कैसे और किस कारण से हुई यह कह पाना मुश्किल है। जांच चल रही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। 


संबंधित आलेख: