• Home
  • News
  • PM Modi's gift to Haryana! Will inaugurate two major road projects, people will get relief from traffic jams

हरियाणा को पीएम मोदी का तोहफा! दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,लोगों को जाम से मिलेगी राहत

  • Awaaz Desk
  • August 16, 2025
PM Modi's gift to Haryana! Will inaugurate two major road projects, people will get relief from traffic jams

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को हरियाणा में दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाली चार मार्गीय संपर्क सड़कों से इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। परियोजनाओं पर करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11 हजार करोड़ रुपये लागत की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेगे। इनमें से दो परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं। इनसे एनसीआर को ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की चुनौतियों से मुक्ति मिलेगी। 

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजना के अंतर्गत पैकेज-4 में 1490 करोड़ रुपये की लागत से बना 29.6 किमी लंबा मार्ग सोनीपत को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह मार्ग एनएच -44 के भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएगा। साथ ही बवाना औद्योगिक क्षेत्र को सीधे एनएच-352ए जींद-गोहाना मार्ग से जोड़कर व्यापार और उद्योग को नई गति प्रदान करेगा। पैकेज-5 में 487 करोड़ रुपये की लागत से बना 7.3 किमी का मार्ग दिल्ली के दिचाऊं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इससे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इन परियोजनाओं से औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और यातायात सुगमता को नया आयाम मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से हरियाणा के प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी। नई सड़क परियोजनाओं से सोनीपत और बहादुरगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों को भी लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति के मायनों को बदल दिया। वे लंबे समय तक विपक्ष में रहे, लेकिन तब भी उन्होंने राजनीति की शालीनता को बनाए रखा। जब सरकार जनता के हित में काम नहीं करती थी, तब भी वे अपनी मर्यादित भाषा के साथ सरकार को सचेत करने का काम करते थे। उनका व्यक्तित्व ऐसा था, जो भारत की राजनीति में एक केंद्र बिंदु रहा। आज का विपक्ष जैसा है, वह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस के नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी को पढ़ें और उनकी जीवनी को समझें। जिस प्रकार वाजपेयी लोकसभा में विपक्ष की आवाज बनकर उनका पक्ष रखते थे, कांग्रेस को उनके इस व्यवहार व आचरण से सीखना चाहिए।
 


संबंधित आलेख: