• Home
  • News
  • A young man died after coming in contact with a broken electric wire! Angry family members blocked the road, case registered against corporation employees

टूटे बिजली तार की चपेट में युवक की मौत! गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम,निगम कर्मचारियों पर केस दर्ज

  • Awaaz Desk
  • August 16, 2025
A young man died after coming in contact with a broken electric wire! Angry family members blocked the road, case registered against corporation employees

हरियाणा। भिवानी के गांव चांग में शुक्रवार शाम 33 केवी पावर सब स्टेशन के पास टूटे बिजली तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय दीपक की करंट लगने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार रात 9 बजे भिवानी-महम मार्ग पर जाम लगा दिया। बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता के मौके पर पहुंचने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खोला गया। हालांकि, शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और निगम कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।मृतक दीपक गांव चांग का निवासी था और शुक्रवार शाम करीब 5 बजे भैंसों को जोहड़ पर पानी पिलाने गया था। जोहड़ के पास ही पावर सब स्टेशन के टूटे तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि निगम कर्मचारियों ने हादसे के बाद दीपक के शव को झाड़ियों में फेंक दिया। मृतक के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि दीपक तीन भाइयों में सबसे बड़ा और परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके पिता और दोनों भाई दिव्यांग हैं। राहुल ने बताया कि गांव के चौकीदार ने सरपंच को तार टूटने की सूचना दी थी, लेकिन निगम कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को हटाने की कोशिश की और तार जोड़कर बिजली चालू कर दी। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में धरना दिया और निगम कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर निगम कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुभाष, गुजरानी पुलिस चौकी, ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


संबंधित आलेख: