उत्तराखण्डः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा! पहाड़ी से गिरा पत्थर, चपेट में आकर यात्री की मौत

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में आज एक बड़ा हादसा हो गया, यहां केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गयी। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस के अनुसार हादसा गौरीकुंड से करीब एक किमी. ऊपर केदारनाथ यात्रा मार्ग में छौड़ी गधेरे के पास हुआ। सूचना पर मृत यात्री को तत्काल जिला प्रशासन की यात्रा मैनेजमेंट फोर्स एवं पुलिस द्वारा गौरीकुंड अस्पताल लाया गया है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय परमेश्वर भीम राव खावाल पुत्र भीम राव खावाल, निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र के रूप में हुई है। बता दें कि मौसम को देखते हुए पिछले दिनों यात्रा रोक दी गयी थी, लेकिन 15 अगस्त को जैसे ही केदारनाथ धाम की यात्रा खोली गई तो सैकड़ों की संख्या भक्त रवाना हुए। इस बीच आज शनिवार को एक घटना हो गई, जिसमें एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई।