• Home
  • News
  • A horrific tragedy strikes Bihar ahead of the Chhath festival! Four young children drown in the deep waters of the Ganges in Bhagalpur, leaving the area in mourning.

बिहार में छठ पर्व से पहले भीषण त्रासदी! भागलपुर में गंगा के गहरे पानी में डूबे चार नन्हे बच्चे, इलाके में शोक की लहर

  • Awaaz Desk
  • October 27, 2025
A horrific tragedy strikes Bihar ahead of the Chhath festival! Four young children drown in the deep waters of the Ganges in Bhagalpur, leaving the area in mourning.

भागलपुर। बिहार के भागलपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट की सफाई और सजावट के बाद चारों बच्चे नदी में स्नान करने लगे। इस दौरान एक बच्चा अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए बाकी तीनों बच्चे भी नदी में उतर गए, लेकिन वे सभी तेज धारा में बह गए और देखते ही देखते पानी में समा गए। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर गोताखोरों की मदद से सभी को किसी तरह बाहर निकाला और आनन-फानन में इस्माइलपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नवटोलिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार का पुत्र 11 वर्षीय प्रिंस कुमार और किशोरी मंडल का पुत्र 10 वर्षीय नंदन कुमार के रूप में हुई है। अन्य दो बच्चे पास के छठठु टोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। छठ के मौके पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।


संबंधित आलेख: