• Home
  • News
  • BJP takes major action in Bihar Assembly elections! Four rebel leaders who contested against NDA candidates have been expelled from the party.

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बड़ा एक्शन! एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतरे चार बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

  • Awaaz Desk
  • October 27, 2025
BJP takes major action in Bihar Assembly elections! Four rebel leaders who contested against NDA candidates have been expelled from the party.

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने पार्टी से बगावत करने वाले चार नेताओं को 6 साल के लिए निकाल दिया है। पार्टी ने यह कदम उन नेताओं के खिलाफ उठाया है, जिन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। बीजेपी ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधियां बताते हुए चारों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें बहादुरगंज से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले वरुण सिंह शामिल हैं। इसके अलावा गोपालगंज से चुनाव लड़ रहे अनूप कुमार श्रीवास्तव भी निष्कासित किए गए हैं। बीजेपी ने कहलगांव से चुनाव लड़ने वाले विधायक पवन यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पवन यादव पर पार्टी के फैसले का उल्लंघन करने का आरोप है। बड़हरा से चुनाव लड़ने वाले सूर्य भान सिंह को भी पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है। बीजेपी ने इन नेताओं को निष्कासित इसलिए किया है क्योंकि ये सभी गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी के नियमों के मुताबिक, पार्टी या गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता माना जाता है, जिसके परिणामस्वरूप यह बड़ा एक्शन लिया गया है।


संबंधित आलेख: