• Home
  • News
  • Uttarakhand: A speeding car wreaks havoc in Haldwani! An elderly man standing on the roadside was crushed to death on the spot.

उत्तराखण्डः हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार का कहर! सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर हुई मौत

  • Awaaz Desk
  • October 26, 2025
Uttarakhand: A speeding car wreaks havoc in Haldwani! An elderly man standing on the roadside was crushed to death on the spot.

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां हल्द्वानी के टीपी नगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार थार ने सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय जीवन पंत अपने रोजमर्रा के काम से डहरिया रोड पर निकले थे। बताया जा रहा है कि वे टीपी नगर चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी उत्तर प्रदेश नंबर की एक बेकाबू थार वाहन ने अचानक उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि जीवन पंत उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल एसटीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार थार वाहन चलाने वाला व्यक्ति एक पर्यटक बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जा रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हादसे की पूरी घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है, फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


संबंधित आलेख: