• Home
  • News
  • Uttarakhand: A goldsmith and his minor sons were assaulted in Lalkuan! CCTV footage has surfaced, and the matter has been brought to the police.

उत्तराखण्डः लालकुआं में सुनार और उसके नाबालिग पुत्रों के साथ मारपीट! सीसीटीवी फुटेज आई सामने, पुलिस तक पहुंचा मामला

  • Awaaz Desk
  • October 26, 2025
Uttarakhand: A goldsmith and his minor sons were assaulted in Lalkuan! CCTV footage has surfaced, and the matter has been brought to the police.

लालकुआं। बिन्दुखत्ता के कार रोड स्थित पहाड़ी वर्मा ज्वैलर्स से मारपीट मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ युवा सुनार और उसके नाबालिग बच्चों को पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने सुनार पर भरोसा जताया है और उसके समर्थन में आ गए हैं। साथ ही दिनदहाड़े व्यापारी के प्रतिष्ठान में घुसकर मारपीट की निंदा की है। एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है, साथ ही कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं। वहीं पीड़ित सुनार ने कार्यवाही को लेकर लालकुआं कोतवाली में प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मामले में सुनार अमरनाथ शाह ने बताया कि बीते दिनों पूर्व स्थानीय कुछ लोग दुकान में आ धमके और बिना पूछताछ के ही मिलावटी सोना दिये जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही दुकान में मौजूद दोनों नाबालिक पुत्रों के साथ भी बेरहमी से मारपीट करने लगे, जिसकी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।


संबंधित आलेख: