• Home
  • News
  • Another temple found in Sambhal, UP! It was closed for many years, police opened the lock

यूपी के संभल में मिला एक और मंदिर! कई सालों से था बंद, पुलिस ने खुलवाया ताला

  • Awaaz Desk
  • December 17, 2024
Another temple found in Sambhal, UP! It was closed for many years, police opened the lock

संभल। यूपी के संभल में एक और मंदिर मिला है। खबरों के मुताबिक अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन में मंदिर मिला है। हालांकि इस मंदिर में कोई अतिक्रमण नहीं किया गया था। जब मंदिर को खोला गया तो अंदर हनुमान जी और राधा कृष्ण की मूर्तियां थी। बता दें कि इससे पहले खग्गू सराय इलाके में एक शिव और हनुमान मंदिर मिला था। बता दें कि संभल में 1978 में हिंसा के बाद से यह मंदिर बंद था। इस मंदिर को करीब 400 साल पुराना बताया जा रहा है। अब 46 साल पुराने इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराने की तैयारी चल रही है। संभल के जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा है। सोमवार को एक कुएं की खुदाई के दौरान तीन खंडित मूर्तियां भी बरामद हुई थीं। इस जांच के जरिए प्रशासन पता करना चाहता है कि मंदिर और इसकी मूर्ति आखिर कितनी पुरानी है। प्रशासन के आदेश के बाद स्थानीय लोग खुद ही अवैध निर्माण को गिराने लगे हैं। मंदिर के आसपास अवैध निर्माण किया गया है। देर रात प्रशासन की टीम ने नाप करने के बाद अवैध निर्माण को लेकर निशान लगाए थे। कुछ लोगों को पास नक्शा भी मौजूद नहीं था। इसके बाद लोगों को अवैध निर्माण की जानकारी दी गई। सुबह होते ही लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे।


संबंधित आलेख: