• Home
  • News
  • Uttarakhand: Hearing on the petition filed to clarify the status of reservation in municipal elections in Kichha Siroli Kala! High Court gave these orders to the government

उत्तराखण्डः किच्छा सिरोली कला में पालिका चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर दायर याचिका पर हुई सुनवाई! हाईकोर्ट ने सरकार को दिए ये आदेश

  • Awaaz Desk
  • December 20, 2024
Uttarakhand: Hearing on the petition filed to clarify the status of reservation in municipal elections in Kichha Siroli Kala! High Court gave these orders to the government

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल के किच्छा सिरोली कला में नगर पालिका चुनाव कराने की मांग और आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह में आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है, ताकि उसमें आपत्तियां आमंत्रित की जा सके। बता दें कि किच्छा उधम सिंह नगर के सिरोलीकलां ग्राम निवासी मोहम्मद याशीन व अन्य ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर नगर निगम, नगर पालिकाओं की आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है। लेकिन इस आरक्षण सूची में किच्छा और नरेन्द्र नगर को बाहर रखा गया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य सरकार यहां चुनाव नही कराना चाहती, इसीलिए अभी तक किच्छा व नरेन्द्र नगर का आरक्षण तय नही किया गया है। 


संबंधित आलेख: