बिग ब्रेकिंगः संसद परिसर में धक्का-मुक्की! बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे भाजपा सांसद
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आज गुरूवार को संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए बीजेपी के 3 सांसद संसद मार्ग थाने पहुंचे हैं। ऐसे में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर आज प्रदर्शन हो रहा था। तभी बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। इसके बाद से पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तनाव बढ़ गया है। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिससे प्रताप सारंगी को चोटें आईं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल पर प्रोटेस्ट के दौरान दो बीजेपी सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया है।