• Home
  • News
  • Uttarakhand: Strong demonstration by farmers in Rudrapur! Sent memorandum to Prime Minister, made these demands

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में किसानों का जोरदार प्रदर्शन! प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, रखी ये मांगे

  • Awaaz Desk
  • December 18, 2024
Uttarakhand: Strong demonstration by farmers in Rudrapur! Sent memorandum to Prime Minister, made these demands

रुद्रपुर। शंभू बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखंड द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें किसानों ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान जगजीत सिंह की मांगों को माना जाए। उनके स्वास्थ में लगातार गिरावट आ रही है ऐसे में अगर उन्हें कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। किसान नेताओ ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी रही और सरकार ने किसानों की मांगों की अनदेखी की है। उन्होंने पंजाब सीमा पर किसानों के संघर्ष पर दमन समाप्त करने, ग्रेटर नोएडा में जेल में बंद किसानों को रिहा करने की मांग की गई है और सरकार द्वारा चुने गए भूमिधरी अधिकारों के लिए 508 दिन से आंदोलन कर रहे बाजपुर के किसानों की जमीन की समस्या को तत्काल पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो दिल्ली दूर नहीं है।


संबंधित आलेख: