• Home
  • News
  • Atishi's security will increase! Now Z category security will remain under cover, know what is the protocol regarding the security of Delhi CM?

आतिशी की सिक्योरिटी में होगा इजाफा! अब Z कैटेगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगी, जानें दिल्ली के सीएम की सुरक्षा को लेकर क्या है प्रोटोकॉल?

  • Awaaz Desk
  • September 18, 2024
Atishi's security will increase! Now Z category security will remain under cover, know what is the protocol regarding the security of Delhi CM?

नई दिल्ली। दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस जल्द ही ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देगी। खबरों की मानें तो शपथ के बाद ये सुरक्षा दी जाएगी। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को अभी ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है। जिसमें लगभग 40 पुलिसकर्मियों को शिफ्ट में तैनात किया गया है। खबरों के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा है कि पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी, क्योंकि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मनोनीत सीएम आतिशी की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि उनके सुरक्षा कवर पर फैसला अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा। प्रोटोकॉल के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा कवर के हकदार हैं। 
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास खाली होते ही उसमें रहने चले जाएंगी। वर्तमान में यह आवास अभी अरविंद केजरीवाल के पास है। 2020.21 में पुनर्निर्मित सीएम का आधिकारिक आवास भाजपा के श्अत्यधिक व्ययश् और मानदंडों के उल्लंघन के आरोपों के बाद विवाद के केंद्र में रहा है। ।।च् का कहना है कि यह मकान सिर्फ केजरीवाल के लिए नहीं बल्कि हर बाद के मुख्यमंत्री के लिए है। दिल्ली पुलिस ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा में शिफ्टों में लगभग 22 कर्मियों को तैनात करती है। इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना। अरविंद केजरीवाल ने अपनी जगह पर दिल्ली की मंत्री आतिशी को अगला CM बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।


संबंधित आलेख: