• Home
  • News
  • Little guest arrives at PM's residence! Mother cow gave birth to new baby, Prime Minister named him 'Deepjyoti'

पीएम आवास पर आया नन्हा मेहमान! गौमाता ने नव वत्सा को दिया जन्म, प्रधानमंत्री ने ‘दीपज्योति’ रखा नाम

  • Awaaz Desk
  • September 14, 2024
Little guest arrives at PM's residence! Mother cow gave birth to new baby, Prime Minister named him 'Deepjyoti'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास पर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास पर एक गाय के बछड़े (नववत्सा) के साथ दिख रहे हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बछड़े का का नाम उन्होंने ‘दीपज्योति’ रखा है।

प्रधानमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि 'गाव: सर्वसुख प्रदा'। लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौमाता ने एक नए बछड़े को जन्म दिया है, जिसके माथे पर ज्योति का प्रतीक है। मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।


संबंधित आलेख: